Rudrapur News: मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट, काले फीते बांधकर जताया विरोध
रुद्रपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड फार्मासिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर 16 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अस्पताल के फार्मासिस्टों ने काले फीते बांधकर अपना विरोध जताया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जल्द मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।
सोमवार को जिला अस्पताल में फार्मासिस्टों ने काले फीते बांधकर कार्य किया। उन्होंने 16 सूत्रीय मांगों पर लंबे समय से सकारात्मक कार्यवाही न होने पर नाराजगी जताई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि एसोसिएशन मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्षरत है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
उन्होंने आईपीएचएस मानकों में संशोधन कर चिकित्सालयों में बढ़ते काम के दबाव को देखते हुए फार्मासिस्टों के पदों में वृद्धि करने, अस्थगित 63 पदों जिसमें 33 फार्मासिस्ट व 30 चीफ फार्मासिस्ट को 10 अप्रैल से पहले क्रियाशील करने का शासनादेश जारी करने, 22 वर्षों से लंबित फार्मासिस्ट संवर्ग की अराजपत्रित एवं राजपत्रित सेवा नियमावली को शीघ्र जारी करने, फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन 2015 का कड़ाई से पालन करवाने की मांग की।
इसके अलावा पदनाम परिवर्तन करने, चयन वर्ष 2022-23 तक परिणाम निकलने के बाद रिक्त पदों पर चीफ फार्मासिस्ट और प्रभारी अधिकारी फार्मेसी से विकल्प मांगने का शासनादेश जारी करने, लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम 2017 का पालन पारदर्शी तरीके से करने, फार्मासिस्टों की डीपीसी तैयार करने की मांग की है।
साथ ही पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने, उड़ीसा की तर्ज पर चिकित्सक विहीन अस्पतालों में फॉर्मासिस्टों को दवा लिखने का अधिकार देने, मरीज केयर भत्ता देने और पोस्टमार्टम भत्ता 300 रुपये किए जाने की मांग शामिल है। इस अवसर पर बीएन बेलवाल, आरएस अधिकारी, जेएस शाह, एचसी पोखरियाल, जेपी आर्या आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Rudrapur News: युवकों ने सिडकुल कर्मी से हाथापाई कर लूटी हजारों की नगदी, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत
