Kichcha News: स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, दो अन्य आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
किच्छा, अमृत विचार। पुलभट्टा थाना पुलिस की टीम ने ग्राम सिरौली के हाट बाजार से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी सहित दो अन्य युवकों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
आरोपी हाट बाजार में स्मैक बेचने के लिए आया था। पुलिस को सूचना मिली कि कोतवाली अंतर्गत इंदिरा नगर सिरौली कला के हाट बाजार में एक युवक स्मैक की तस्कर कर रहा है। सूचना के बाद थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और वार्ड नंबर 18, सिरौली कला, थाना पुलभट्टा जिला ऊधमसिंह नगर निवासी फिरासत अली उर्फ गंठा को दबोच लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से स्मैक व 900 रुपये की नकदी बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बंडिया रेलवे स्टेशन के निकट, किच्छा निवासी संजय व अजय से स्मैक खरीदी गई थी। पुलिस ने संजय व अजय की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के साथ एसआई पवन जोशी, एएसआई अशोक सिंह, हेड सिपाही धर्मवीर सिंह, दीपक बिष्ट शामिल रहे।
यह भी पढ़ें- Nainital News: मोबाइल और लाइसेंस लेकर भाग गया चालक, मामला जानकर जायेंगे चौंक... जानें ऐसा क्या हुआ
