Nainital News: मोबाइल और लाइसेंस लेकर भाग गया चालक, मामला जानकर जायेंगे चौंक... जानें ऐसा क्या हुआ
नैनीताल, अमृत विचार। तल्लीताल क्षेत्र में टेंपो ट्रेवलर पर्यटक की बोलेरो से टकराया तो बोलेरो सवार टेंपो ट्रेवलर चालक का फोन और लाइसेंस लेकर फरार हो गया। टेंपो ट्रेवलर चालक की शिकायत पर पुलिस ने बोलेरो चालक को पकड़ लिया है।
हरिद्वार निवासी रिहान टेंपो ट्रेवलर में पर्यटकों को लेकर नैनीताल पहुंचा था। सोमवार को वह पर्यटकों को नैनीताल छोड़कर वापस रूसी बाईपास की ओर जा रहा था। तभी तल्लीताल हल्द्वानी क्षेत्र में एक बोलेरो से पास लेते समय टेंपो ट्रेवलर बोलेरो से टकरा गई। टेंपो ट्रेवलर चालक बाहर उतरा तो बोलेरो चालक उस पर चिल्लाते हुए नुकसान की भरपाई करने की बात कहने लगा। जब उसने पैसे नहीं होने की बात कही तो बोलेरो चालक उसका मोबाइल और लाइसेंस लेकर फरार हो गया।
इसके बाद रूसी बाईपास में टेंपो ट्रेवलर चालक ने पुलिस चौकी में शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस ने खोजबीन कर बोलेरो चालक को खोज लिया। सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि मामले में बोलेरो चालक व टेंपो ट्रेवलर चालक के बीच समझौता हो गया।
यह भी पढ़ें- Rudrapur News: मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट, काले फीते बांधकर जताया विरोध
