प्रयागराज: अतीक के दफ्तर में मिले खून से सने कपड़े और चाकू, पहले बरामद हुए थे असलहे व रुपए
प्रयागराज, अमृत विचार। चकिया स्थित अतीक अहमद के खंडहर दफ्तर में सोमवार की सुबह खून से सने कपड़े व चाकू मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जब मौके पर पहुंची तो खंडहर दफ्तर में खून देख सकते में आ गई। जब जगह-जगह खून के धब्बे दिखाई दिए। इतना ही नहीं दफ्तर में सारा सामान बिखरा पड़ा था। वहां एक चाकू भी मिला है। अभी साफ नहीं हो पाया है कि यह खून किसका है। पुलिस ने जो कुछ देखा वो हैरान कर देने वाला था। सभी चीजों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। फॉरेंसिक टीम और पुलिस जांच कर रही है।
अतीक के मर्डर के बाद जांच तेज हो गई है। रोज कोई न कोई नए मामले सामने आ रहे है। सोमवार की सुबह चाकिया में मौजूद अतीक़ के खंडहर कार्यालय में पुलिस को मर्डर होने की जानकारी मिली। जिसके बाद मौके पर पुलिस समेत अधिकारी भी पहुंच गए। जांच पड़ताल में पुलिस को मौके पर कई सारी चीजें मिली हैं। यहां पर अतीक गैंग के कई सारे राज हैं। इस कार्यालय में खून के धब्बे, टूटा सामान, महिला पर्स, चाकू और ऐसी तमाम चीजें मिलीं। अतीक के दफ्तर में फिर किसी की हत्या हुई है।
इसी खंडहर से बरामद हुए थे असलहे व रुपए
अतीक और उसका भाई अशरफ मारा गया, लेकिन उसके अपराधों के खूनी सबूत अभी भी मौजूद हैं। इससे पहले खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के करबला इलाके में स्थित कार्यालय में पुलिस ने छापा मारकर दस असलहे और करीब साढ़े 74 लाख रुपये बरामद किये थे। पुलिस ने इससे पहले धूमनगंज इलाके से अतीक के पांच गुर्गों को गिरफ्तार किया था, उनकी निशानदेही पर ही ये बरामदगी हुई थी। बड़ी संख्या में नकदी को गिनने के लिए मशीन मंगाई गई। पांचों गुर्गों में एक अतीक का ड्राइवर और दूसरा मुंशी था। बाकी तीनों ने उमेश पाल की रेकी की थी। उनसे पूछताछ की जा रही है। रात में उमेश हत्याकांड से संबंधित कई और राज खुलने की संभावना है।
दफ्तर में मिली खून से सनी चूड़ियां
चकिया में माफिया अतीक अहमद का दफ्तर है। यह दफ्तर खंडहर हो चुका है। पहले तल पर एक महिला की साड़ी और कुछ अंडर गारमेंट्स पुलिस को मिले हैं। इसके बाद उसका शव कहीं बाहर फेंक दिया गया। खून से सना कपड़ा, दुपट्टा है, वहीं दुपट्टे के पास खून से सनी चूड़ियां भी मिली हैं। जिससे पुलिस अंदेशा लगा रही है कि किसी महिला की हत्या की गई है। पुलिस इसकी जांच करने में जुट गई है।
दो साल पहले गिराया गया था दफ्तर
चकिया कर्बला स्थित माफिया अतीक अहमद के इस दफ्तर को दो साल पहले प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने ध्वस्त कर दिया था। कार्यालय का कुछ हिस्सा बचा है, जबकि आधा से अधिक हिस्से को पीडीए ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया था। जिसके बाद से यह दफ्तर खंडहर पड़ा हुआ है। इसके अंदर कोई रहता भी नही है। लेकिन सामान हमेशा बरामद होता रहा है। दूसरे तल पर किचन में रखा सामान भी अस्त-व्यस्त मिला। हीटर समेत अन्य सामान क्षतिग्रस्त था।
वर्जन-
प्रयागराज एसीपी सत्येंद्र प्रसाद तिवारी ने कहा कि आज ही हमें सूचना मिली की (अतीक अहमद के) चकिया स्थित कार्यालय में खून के धब्बे दिख रहे हैं। हमने जांच के लिए एफएसएल की टीम बुलाई है। नीचे सीढ़ी के पास लाल रंग के खून नुमा धब्बे दिखे। और अंदर किचन के पास भी खून के धब्बे दिख रहे हैं। हम जांच कर रहे हैं।
- एसीपी, सत्येंद्र प्रसाद तिवारी
ये भी पढ़ें - वाराणसी: बीएचयू में धरने पर बैठे छात्र, पुलिस कार्रवाई का किया विरोध
