बरेली: ट्रेनों के अंदर ताबड़तोड़ चोरियां, पकड़ में आया आरोपी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पद्मावत एक्सप्रेस और नौचंदी एक्सप्रेस में दिया घटना को अंजाम

बरेली, अमृत विचार। ट्रेनों के अंदर चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार देर रात एक व्यक्ति ने ताबड़तोड़ एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। तत्काल रूप से हरकत में आई जीआरपी व आरपीएफ ने स्टेशन पर चेकिंग करनी शुरू की और चोरी के आरोपी को जंक्शन से ही दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने नौचंदी और पद्मावत एक्सप्रेस में चोरी की घटना को कबूल किया। जीआरपी ने उसे पकड़कर जेल भेज दिया गया।

जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 14208 पद्मावत एक्सप्रेस में सफर कर रही लखनऊ निवासी शाहिना आलम का पर्स रामपुर और बरेली के बीच चोरी हो गया था। जिसमें नकदी, मोबाइल, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड समेत अन्य जरूरी सामान था।

महिला यात्री ने लखनऊ में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। वहीं एक घटना नौचंदी एक्सप्रेस की है। मेरठ की रहने वाली महिला का मोबाइल चोरी हो गया था। हालांकि मेरठ वाली महिला ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। चोरी की घटनाओं के बीच जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो से जबुैर अहमद पुत्र तौफीक अहमद निवासी नैनी प्रयागराज को गिरफ्तार किया, जिसके पास चोरी का सामान बरामद कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी पर पूर्व में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के मामले प्रयागराज के नैनी और खुल्दाबाद थानों में दर्ज हैं। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: संविदा कर्मचारियों को नहीं मिल रहा वेतन, हड़ताल पर जाने की तैयारी

संबंधित समाचार