विश्वसनीय जानकारी के बाद गोवा में पीएफआई के खिलाफ एनआईए ने छापे डाले: सांवत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने मंगलवार को पुष्टि की कि राज्य में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से कथित तौर पर जुड़े लोगों के ठिकानों पर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने छापेमारी की है। उल्लेखनीय है कि एनआईए ने मंगलवार को गोवा सहित देश के विभिन्न हिस्सों में प्रतिबंधित पीएफआई को लेकर छापेमारी की। गोवा के गृह विभाग का भी प्रभार देख रहे सांवत ने कहा, मुझे मीडिया के जरिये छापेमारी की जानकारी मिली थी लेकिन अब इसकी पुष्टि हो गई है। 

उन्होंने कहा कि अगर एनआईए द्वारा छापेमारी की जाती है तो इसका अभिप्राय है कि संघीय एजेंसी को पीएफआई से जुड़े लोगों की विश्वसनीय जानकारी प्राप्त हुई होगी। सावंत ने कहा, अगर गोवा में अब भी किसी के पीएफआई से तार जुड़े हैं तो उसपर छापेमारी की कार्रवाई होनी चाहिए। उनका संदर्भ संभवत: प्रतिबंधित संगठन के प्रति सहानुभूति रखने वालों के खिलाफ इस साल के शुरू में गोवा पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से था। सावंत ने पिछले महीने गोवा विधानसभा में कहा था कि राज्य पुलिस ने 32 पीएफआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। 

ये भी पढ़ें- फलों के बाजार में लगी आग, छह दुकानें जलकर खाक

 

संबंधित समाचार