UPSRTC : रोडवेज बस के टिकट मशीन पर साइबर अटैक, ऑनलाइन टिकट समेत कई सेवाएं बंद 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की टिकट मशीन पर साइबर अटैक हुआ है। सूत्रों के अनुसार इसके चलते सड़क परिवहन निगम की ऑनलाइन टिकटिंग समेत कई सेवाएं ठप हो गई हैं। साइबर एक्सपर्ट इसको ठीक करने में जुटे हुए हैं। अभी तक इस साइबर अटैक के सोर्स का पता नहीं लगा है। वहीं इस वजह से यात्रियों की समस्यायें बढ़ गई हैं।

दरअसल, यूपी रोडवेज बस सेवा की इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीनों से ऑनलाइन टिकट नहीं बन पा रहा है। इसके पीछे की वजह साइबर अटैक को बताया जा रहा है। इस कारण न तो टिकट बुक हो रहा है और न ही कैंसिल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि बस परिचालक बिना ईटीएम यानी कि टिकटिंग मशीन के ड्युटी करने को तैयार नहीं हैं। कुछ जगहों पर मैनुअल टिकट काट कर रोडवेज बसों का संचालन होने की बात बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : घर पहुंचकर एबुंलेंस कर रही पशुओं का मुफ्त इलाज

संबंधित समाचार