पिछले वर्ष स्वीकृत आठ परियोजनाओं को 15 जून तक करें पूरा : डीएम

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बस्ती । जिला स्तरीय स्टेयरिंग ग्रुप की बुधवार को हुई बैठक में डीएम प्रियंका निरंजन ने पिछले वर्ष कटान की रोकथाम के लिए स्वीकृत 08 परियोजनाओं को 15 जून के पहले पूर्ण कर लेने का निर्देश विभागों को दिया है। यह भी कहा कि आपातकाल के लिए टीसी बैग, नायलॉन क्रेट एवं बल्ली, पत्थर आदि की व्यवस्था समय से कर ली जाए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के एसडीएम, सीओ, बीडीओ, उप-खण्ड अधिकारी बाढ, एमओआईसी तथा थाना प्रभारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी बैठक करके कार्ययोजना तैयार करें।

डीएम ने ट्रक, ट्रैक्टर एवं नाव की पहले से व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। चिकित्सा विभाग, पशुधन, कृषि, जिलापूर्ति, पंचायतीराज, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, जलनिगम, नगरपालिका एवं नगर पंचायत को निर्देशित किया कि 15 दिन के भीतर बाढ़ संबंधी कार्ययोजना तैयार करके उपलब्ध करा दें, बाढ़ चौकीवार सरकारी कर्मचारी की तैनाती कर दें तथा समय से सामान की उपलब्धता के लिए टेण्डर आदि की प्रक्रिया पूरी कर लें। निर्देश दिया है कि बाढ़ के दौरान नदियों के जलस्तर बढ़ने से उत्पन्न स्थिति के बारे में निकटवर्ती गांव में तहसील के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाएगा। 15 जून से ही कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिया जाएगा। बैठक का संचालन अधिशासी अभियन्ता बाढ़ खंड दिनेश कुमार ने किया। इसमें सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम कमलेश चन्द्र, सीएमओ डा. आरपी मिश्रा, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, एसडीएम सदर शैलेश दुबे, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, पशुचिकित्साधिकारी डा. अश्वनी तिवारी तथा विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : मवई में एडीओ पंचायत 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

संबंधित समाचार