लखनऊ: रोडवेज की टिकट बुकिंग वेबसाइट पर साइबर अटैक, एक सप्ताह तक आनलाइन सेवा ठप 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राज्य सड़क परिवहन निगम के तहत प्रदेशभर में चलने वाली 12 हजार से अधिक रोडवेज बसों में बुधवार को कंडक्टरों ने मैनुअल टिकट बनाया। टिकट बुकिंग वेबसाइट को विदेशी हैकर्स द्वारा हैक करने के बाद टिकट बनाने वाली इलेक्ट्रानिक टिकटिंग मशीन, ईटीएम  शोपीस बन गयी हैं। आनलाइन सेवाएं भी हैक होने से एसी से लेकर जनरथ बसों की आनलाइन टिकट बुकिंग सेवा बंद हो गयी है। इससे रोडवेज को भारी नुकसान हो रहा है। बताया जा रहा है कि रोडवेज की ऑनलाइन सेवाएं अगले एक हफ्ते तक ठप रहेंगी। बताते चलें कि यूपी रोडवेज की एक दिन की आय लगभग 13 करोड़ रुपये है। ऐसे में आनलाइन सेवा एक सप्ताह तक बंद होने से निगम को काफी  नुकसान होगा । आनलाइन टिकट नहीं होने से एसी बस सेवा से सफर करने वाले यात्रियों के सामने यात्रा को लेकर एक सप्ताह तक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गयी है। 

राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक 25/26 अप्रैल की आधी रात करीब 2 बजे  विदेशी हैकर्स ने परिवहन निगम की इलेक्ट्रॉनिक बस टिकटिंग प्रणाली की वेबसाइट को हैक कर लिया, जिससे टिकटिंग सिस्टम पूरी तरह से प्रभावित होने के साथ सभी आनलाइन सेवा प्रभावित हो गया । इसे बहाल करने की कार्यवाही की जा रही है। 

बयान के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक बस टिकट बुकिंग प्रणाली का रखरखाव करने वाली कंपनी मेसर्स ओरियन प्रो. फर्म ने वेबसाइट के डाटा को रिकवर करने के लिए विशेषज्ञों की टीम तैनात की है और निगम की सेवाओं को बहाल करने के मकसद से नए सर्वर को स्थापित करने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा है। अगले 7 से 10 दिनों के अंदर चरणबद्ध तरीके से रोडवेज के सभी 20 क्षेत्रों और 115 डिपो में पहले की ही तरह इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग प्रणाली से जुड़ी ईटीएम मशीने फिर से काम कर सकेंगी। 

राज्य सरकार के बयान के अनुसार परिवहन निगम की बसों का संचालन मैनुअल टिकटिंग के जरिए कराया जा रहा है और बसों का संचालन प्रभावित ना हो इसलिए क्षेत्रीय अधिकारियों से बस अड्डा और डिपो पर 24 घंटे निगरानी करने को कहा गया है। सेवा प्रदाता कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए सभी एप्लीकेशन और वेब पोर्टल का भी थर्ड पार्टी सिक्योरिटी ऑडिट नए सिरे से कराये जाने का फैसला किया गया है।

ये भी पढ़ें - हरदोई में स्वयं सेविकाओं ने किया पथ संचलन, राष्ट्रभक्ति की भावना का किया संचार

संबंधित समाचार