UP Nikay Chunav 2023: बरेली में सपा उम्मीदवार संजीव सक्सेना ने लिया अपना पर्चा वापस

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। सपा में मचा घमासान आज खत्म हो गया। पार्टी हाईकमान के आदेश के बाद समाजवादी पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी संजीव सक्सेना ने बृहस्पतिवार को नामांकन पर्चा वापस ले लिया। यह फैसला उन्होंने पार्टी हित को देखते हुए हाईकमान के आदेश पर लिया है, जबकि वह बुधवार को कह रहे थे कि वह हर हाल में चुनाव लड़ेंगे। 

करीब 13:40 बजे सपा प्रत्याशी संजीव कुमार सक्सेना ने नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट में आकर अपना नाम स्वेच्छा से वापस ले लिया। उनके साथ समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव हैदर अली समेत अन्य सपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

1ee18346-77c6-4ca2-a5ea-d2d21001b76b

संजीव सक्सेना अपने समर्थकों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नाम वापस लेने पर  संजीव सक्सेना ने खुद को पार्टी का सच्चा सिपाही बताया। साथ ही कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर वह निर्दलीय प्रत्याशी डॉ आईएस तोमर का चुनाव लड़ाएंगे। वहीं, पूर्व मेयर डॉ आईएस तोमर शाम चार बजे सपा नेताओं के साथ प्रेस वार्ता करेंगे।

बता दें कि डॉ. आईएस तोमर ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया है। सपा ने उनका समर्थन दिया है। बीते दो दिनों में घटे घटनाक्रम से बरेली में चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है। 

ये भी पढ़ें- बरेली: नगर आयुक्त के कहने पर भी नहीं छोड़ा जब्त कोल्हू, रुपये मांगने का आरोप

संबंधित समाचार