रामपुर: बाइक सवार युवकों ने एलएलबी की छात्रा पर फेंका तेजाब, मुकदमा दर्ज
रामपुर, अमृत विचार। आंबेडकर पार्क के सामने बस पर चढ़ रही एलएलबी की छात्रा पर दो बाइक सवार युवकों ने तेजाब फेंक दिया। हालांकि तेजाब छात्रा के ऊपर गिरने के बजाए बैग पर गिरा। युवती के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके आ गए। सूचना के बाद पुलिस भी पहुंच गई। बाद में तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो युवकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि युवक ने प्रेम में नाकाम साबित होने पर घटना को अंजाम दिया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक युवती मुरादाबाद के एक कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई कर रही है। रोजाना की तरह वह बस से कालेज जाने के लिए आंबेडकर पार्क के पास पहुंची, तो अचानक से एक बाइक पर सवार दो युवक वहां पर पहुंच गए। जहां उस पर तेजाब फेंक दिया। लेकिन तेजाब बैग पर गिर गया। छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर आ गए थे। बाइक सवार युवक मौका पाकर वहां से फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस भी आ गई। बाद में परिजन भी पहुंच गए। लड़की को थाने ले गए। उसने पुलिस को सारा वाक्या बताया। कई घंटे तक पुलिस इस मामले में जांच करती रही। उसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी आगाज और उसके दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिविल लाइन इंस्पेक्टर शरद पवार का कहना है कि आगाज और युवती एक साथ कक्षा 12 तक पढ़े हैं। प्यार में नाकाम साबित होने पर उसने घटना को अंजाम दिया। पुलिस दोनों आरोपियों को तलाश रही है।
ये भी पढे़ं- रामपुर: फर्जी दस्तावेज से आरपीएस को मान्यता दिलाने वाले बाबू को जेल
