हावड़ा-पुरी मार्ग पर दौड़ सकती है पश्चिम बंगाल की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

कोलकाता। पश्चिम बंगाल अपनी दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्वागत करने की तैयारियों में लगा है, जिसके हावड़ा-पुरी व्यस्त मार्ग पर चलने की सबसे अधिक संभावना है। दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को हावड़ा-पुरी मार्ग पर नए आवंटित रैक का परीक्षण (ट्रायल रन) किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग और इसकी शुरुआत की तारीख की अभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा,  हमें पेरंबूर आईसीएफ (सवारी डिब्बा कारखाना) से वंदे भारत का रैक मिला और आज हावड़ा-पुरी मार्ग पर उसका परीक्षण किया जा रहा है। यह पश्चिम बंगाल में चलने वाली दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। अभी हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी मार्ग पर एक वंदे भारत ट्रेन चलती है, जिसे 30 दिसंबर 2022 को हरी झंडी दिखाई गई थी। 

ये भी पढ़ें : शिक्षा के पेशे का अवमूल्यन मत करिए : कपिल सिब्बल ने तदर्थ शिक्षक के प्रचलन पर कहा

संबंधित समाचार