क्रीमिया के तेल भंडार केंद्र में ड्रोन टकराने से लगी आग, रूसी अधिकारी ने दी जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

कीव। क्रीमिया के एक तेल भंडार केंद्र में एक ड्रोन के टकरा जाने के बाद भीषण आग लग गई। रूस द्वारा तैनात किए गए एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

सेवस्तोपोल शहर में रूस द्वारा तैनात किए गए गवर्नर मिखाइल रजवोझायेव ने अपने टेलीग्राम अकाउंट पर आग लगने की वीडियो और तस्वीरें साझा कीं। 

रजवोझायेव ने कहा कि यह आग लगने की उन भीषण घटनाओं में शामिल है जिस पर काबू पाना काफी मुश्किल होगा। उन्होंने यह नहीं बताया कि जिस ड्रोन से आग लगी, वह यूक्रेनी था या नहीं।

ये भी पढ़ें:- सीमा प्रबंधन समझौतों के उल्लंघन के कारण चीन के साथ भारत के संबंध ‘असामान्य’ : S. Jaishankar

संबंधित समाचार