लॉटरी प्रणाली में धोखाधड़ी मिलने के बाद अमेरिका H-1B Visa पंजीकरण का आधुनिकीकरण करने के लिए तैयार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

वाशिंगटन। अमेरिका की एक संघीय एजेंसी ने एच-1बी पंजीकरण प्रक्रिया का आधुनिकीकरण करने की योजना बनाई है। एजेंसी ने यह फैसला कुछ कंपनियों की ओर से कम्प्यूटरीकृत लॉटरी प्रणाली में अपने कुशल विदेशी कर्मचारियों के लिए वीजा हासिल करने की संभावनाओं को बढ़ाने की कोशिश करने के बाद किया है।

 इन कंपनियों ने कथित रूप से गलत प्रक्रिया को अपनाया और धोखाधड़ी की। एच-1बी वीजा एक गैर-प्रवासी वीजा है जो अमेरिकी कंपनियों को ऐसे विदेशी कर्मियों को नियुक्त करने की इजाजत देता है, जिन्हें सैद्धांतिक या तकनीकी विशेषज्ञता की जरूरत होती है। प्रौद्योगिकी कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हर साल हजारों कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए इस पर निर्भर हैं। 

अमेरिकी नागरिक एवं आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 और 2023-24 के एच-1बी सत्रों से मिले साक्ष्यों के आधार पर उसने पहले ही व्यापक धोखाधड़ी जांच की है।

एच-1बी वीजा देने वाली सर्वोच्च एजेंसी यूएससीआईएस ने कहा कि वह आपराधिक अभियोजन के लिए सलाह ले रहा है। एजेंसी ने कहा कि कुछ कंपनियां वीजा पाने की संभावनाओं को कृत्रिम रूप से बढ़ाने के लिए एक ही आवेदकों को कई बार लॉटरी में शामिल करने के लिए जिम्मेदार हैं। 

ये भी पढ़ें:- Pakistan: पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा के स्पीकर ने सदन की बहाली के लिए खटखटाया अदालत का दरवाजा

संबंधित समाचार