काशीपुर: इंडियन आइडल फेम अमित साना बोले...उत्तराखंड में गायकों की कमी नहीं, जरूरत है तो सिर्फ अच्छे प्लेटफार्म की
उत्तराखंड में सिंगिंग स्कूल खोलने की बना रहे योजना
युवाओं के लिए खुद के लिखे 15 गाने लेकर आ रहे सिंगर साना
काशीपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड की शांत वादियों में संगीत बसता है। यहां की वादियां गायकों को गाने के लिए प्रेरित करती रहीं है, जोकि शहरों में नहीं है। उत्तराखंड में गायकों की कमी नहीं, जरूरत है तो सिर्फ एक अच्छे प्लेटफार्म की। यह बात इंडियल आइडल फेम सिंगर अमित साना ने काशीपुर में अमृत विचार अखबार के साथ साझा की।
चल दिये, मोहब्बतें लुटाऊंगा, यादें जैसे सुपर हिट गाने दे चुके सिंगर अमित साना कहते हैं कि उत्तराखंड के संगीत को विश्व के सामने पहुंचाने के लिए यहां की संस्कृति और संगीत पर काम करना होगा। बताया कि उत्तराखंड के पहाड़ी गाने मन को लुभावने लगते है। यहां पर फोक ज्यादातर गाया जाता है। वैसे संगीत की कोई भाषा नहीं होती, बल्कि इससे तन, मन को सुकून मिलता है।
अमित का कहना है कि उत्तराखंड में गायकों की कमी नहीं है। बस यहां के गायकों को मॉडर्न सिंगिंग के हिसाब से एक प्लेटफार्म देने की जरूरत है। इसे उत्तराखंड के सिंगर पवनदीप ने इंडियन आइडल में अपनी गायकी से साबित कर दिखाया है। उत्तराखंड में गायकी के फील्ड में प्रतिभाओं को मौका नहीं मिल पा रहा है। उत्तराखंड में बिना सीखे भी नेचुरल अच्छे गायकों की कमी नहीं है।
अमित ने कहा कि उत्तराखंड में गायकी को बढ़ावा देने के लिए भविष्य में उनकी योजना यहां एक सिंगिंग स्कूल खोलने की योजना है। जिसके लिए वह प्रयास करेंगे। वहीं अन्य लोगों को भी उत्तराखंड में इस पर कार्य करना चाहिए। अमित साना ने बताया कि युवा उन्हें सुनना पसंद करते हैं। जिसे ध्यान में रखकर वह आने वाले दिनों में अपने नए 15 गाने लेकर आ रहे हैं। जिसे उन्होंने खुद लिखा है।
बताया कि उनके यह रोमांटिक होंगे और उनके यह गाने सावन, स्पोटिफाई आदि म्यूजिक एप या संगीत चैनलों पर उपलब्ध होंगे। बताया कि 80 दशक के पॉप का जो क्रेज चल रहा है। उस थीम पर भी उनके गाने रहेंगे। फिल्म में गाने को लेकर सवाल पर अमित ने कहा कि वर्तमान में वह अपने गाने पर फोकस कर रहे हैं। कोई अच्छा प्रोजेक्ट मिलता है तो उस पर कार्य किया जाएगा।
