हल्द्वानी: एसटीएच में कोरोना के 5 मरीज भर्ती
हल्द्वानी, अमृत विचार। जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है। एसटीएच में एंटीजन जांच में पॉजिटिव आए एक और 42 वर्षीय मरीज को भर्ती किया गया है। इससे कोविड मरीजों की संख्या 5 पहुंच गई है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक कोरोना के भर्ती मरीजों में 23 वर्षीय महिला तथा 42, 65 और 73 वर्ष के 4 पुरुष शामिल हैं। इनमें 2 हल्द्वानी, 2 पिथौरागढ़ तथा 1 हल्दूचौड़ का रहने वाला है। सभी कोविड मरीजों की हालत सामान्य बनी हुई है।
