Nainital News: डीएसए पार्किंग टेंडर की अवधि बढ़ाने के विरोध में दो सभासद देंगे इस्तीफा

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

नैनीताल, अमृत विचार। शनिवार को नगर पालिका में सभासदों ने डीएसए पार्किंग को 20 महीने के लिए ठेके पर दिए जाने को लेकर विरोध किया। वह देर रात तक धरने पर बैठे रहे। सभासदों ने आरोप लगाया कि सितंबर में बोर्ड बैठक में पार्किंग को केवल 12 माह के लिए ही संचालित किये जाने का प्रस्ताव पास है, जिसकी अवधि मार्च में पूरी हो चुकी है, लेकिन अब तक ठेकेदार का ठेका निरस्त नहीं किया गया है, जिसको लेकर अब सभासद सोमवार को अपने पद से इस्तीफा देने की बात कर चुके हैं। 

सभासद कैलाश रौतेला व मनोज साह जगाती ने कहा कि वह सोमवार को अपने पद से इस्तीफा देने के बाद नगर पालिका की ओर से की गई नियमों की अनदेखी को लेकर वे जिलाधिकारी कार्यालय व नगरपालिका कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रेमा अधिकारी, रेखा आर्या, निर्मला चंद्रा, मोहन नेगी व भगवत रावत ने अभी इस्तीफे को लेकर सहमति नहीं दी। 

बता दें कि बीते वर्ष सितंबर में आयोजित बोर्ड बैठक में डीएसए पार्किंग को 20 महीने के लिए ठेके पर दिये जाने को लेकर विरोध जताया था, जिसको लेकर सभासदों का कहना है कि बोर्ड की सहमति के बिना 12 माह से अधिक का ठेका दे दिया गया, जो की पूरी तरह गलत है। 

यह भी पढ़ें- Rudrapur News: सीलबंद फैक्ट्री पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई, लग सकता है लाखों का जुर्माना, तैयारी में जुटा प्रशासन

संबंधित समाचार