Rudrapur News: चार धाम यात्रा की ड्यूटी पर गए जवानों के लिए भेजी खाद्य सामग्री, एसएसपी ने दिखाई हरी झंडी
रुद्रपुर, अमृत विचार। चार धाम यात्रा वर्ष 2023 में ड्यूटीरत पुलिस जवानों के लिए जनपद से खाद्य सामग्री भेजी गई। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने हरी झंडी दिखाकर खाद्य सामग्री ले जा रहे ट्रक को रवाना किया। उनका कहना था कि विषम परिस्थितियों में अपने दायित्वों का निर्वहन करने वाले जवानों का हर प्रकार से ख्याल रखने का प्रयास किया जाएगा।
एसएसपी ने बताया कि चारधाम यात्रा 2023 में जिले के कई पुलिस जवानों को भेजा गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने वाले पुलिस जवानों के लिए सिडकुल की ब्रिटानिया व नेस्ले सहित उद्यमियों द्वारा सीएसआर स्कीम के तहत मैगी, पास्ता, केक, बिस्कुट व पानी की बोतलें मुहैया कराई थीं। जिसको पुलिस वाहन में भरकर रवाना किया गया। इसके अलावा भी यदि जवानों को किसी भी प्रकार की कोई जरुरत पड़ती है। तो पुलिस प्रशासन उसे मुहैया कराने का प्रयास करेगा।
यह भी पढ़ें- Nainital News: डीएसए पार्किंग टेंडर की अवधि बढ़ाने के विरोध में दो सभासद देंगे इस्तीफा
