Rudrapur News: अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस की पूर्व संध्या पर निकाला जुलूस, 01 मई को होगी मजदूर सभा
रुद्रपुर, अमृत विचार। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस की पूर्व संध्या पर श्रमिक संयुक्त मोर्चा ने अम्बेडकर पार्क से जुलूस निकाला और शहीद मजदूरों की शहादत को लेकर एक मई को अंबेडकर पार्क में पहुंचने का आह्वान भी किया। उनका कहना था कि मजदूर दिवस मजदूरों के अधिकार की लड़ाई का दिन है। इसमें प्रतिभाग कर अधिकारों के प्रति लड़ा जा सकता है।
रविवार को श्रमिक संयुक्त मोर्चा के मुकुल कुमार और धीरज जोशी की मौजूदगी में श्रमिक नेताओं ने अंबेडकर पार्क से जुलूस निकाला और वार्डों व मुख्य मार्गों में घूम-घूमकर एक मई को अंबेडकर पार्क में होनी वाली मजदूर सभा में पहुंचने का आह्वान किया।
बताया कि 137 साल पहले 1886 में अमेरिका के शिकागो में आठ घंटे काम और मजदूर हकों के लिए हुए संघर्ष और शहादतों के बारे में मेहनत कश मजदूरों को बताया जाएगा। साथ ही मजदूर विरोधी लेबर कोड, निजिकरण, सिडकुल में मजदूरों का होता दमन, गैरकानूनी बंदी, छंटनी, ठेका प्रथा के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी।
इस मौके पर महेंद्र राणा, रामेंद्र कुमार, जितेंद्र बंगारी,कनक सिंह,दीपक कुमार, दिवाकर सिंह, यूसुफ खान, देव सिंह, अमर्त्य कुमार, अक्षय सिंह, म नोज कुमार, सुरेंद्र सिंह, ध्यान सिंह, चंद्र प्रकाश, मोहर सिंह, सत्येंद्र, राजू आदि मौजूद रहे।
