संभल: ब्लैकमेल करने लगा था प्रेमी इसलिए करा दी पति से हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

पति-पत्नी व हत्या में शामिल पति का दोस्त गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त तमंचा, बाइक व मोबाइल पुलिस ने किया बरामद

संभल, अमृत विचार। गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव अकबरपुर निवासी 25 वर्षीय संजय की 23 अप्रैल की रात साढ़े आठ बजे कैला देवी थाना क्षेत्र में बाइक पर जाते समय ठाटी गांव के निकट गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र ने बताया कि संजय व प्रीति के बीच प्रेम-संबंध को लेकर पति से विवाद के बाद प्रीति पति का घर छोड़कर मायके कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव मिलक में रहने लगी थी। 

संजय मायके में भी प्रीति से मिलने जाता था। कुछ दिन से संजय प्रीति को ब्लैकमेल कर पैसे की मांग करने लगा था। तब प्रीति ने पति से कहा कि संजय को रास्ते से हटा दो। इसके बाद मैं ससुराल में आकर रहूंगी। प्रीति ने संजय को मिलने के लिए मायके बुला लिया। 

उसकी लोकेशन पूछी और पति को बता दी। इसके बाद मिलक गांव से कुछ पहले ही प्रीति के पति घलेन्द्र ने गांव के ही माधवेश व दोस्त पप्पू निवासी नगलिया भूड़ के साथ मिलकर संजय की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने घलेन्द्र, उसकी पत्नी प्रीति व दोस्त पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें:- संभल: पुलिस ने 25 हजार का इनामी गैंगस्टर दबोचा, लंबे समय से था फरार

संबंधित समाचार