पीएम मोदी ने महाराष्ट्र और गुजरात के स्थापना दिवस पर दोनों राज्यों के लोगों को दी बधाई
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को महाराष्ट्र और गुजरात के स्थापना दिवस पर दोनों राज्यों के नागरिकों को बधाई दी और उनकी समृद्धि व प्रगति की कामना की। मालूम हो कि वर्ष 1960 में एक मई के दिन ही महाराष्ट्र और गुजरात अलग-अलग राज्य के रूप में अस्तित्व में आए थे। इससे पहले, दोनों राज्य बंबई प्रांत का हिस्सा थे।
Greetings on Gujarat Sthapana Diwas. Gujarat has made a mark due to its all round progress as well as its unique culture. I pray that the state continues to scale new heights of development in the times ahead.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 1, 2023
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, महाराष्ट्र दिवस की शुभकामनाएं। राज्य की एक महान संस्कृति है और यहां के लोग मेहनती हैं। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय प्रगति को समृद्ध किया है। मैं आने वाले वर्षों में महाराष्ट्र की निरंतर प्रगति के लिए प्रार्थना करता हूं। उन्होंने मराठी भाषा में भी लोगों को बधाई दी। एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा, गुजरात स्थापना दिवस की शुभकामनाएं। गुजरात ने अपनी सर्वांगीण प्रगति के साथ-साथ अपनी अनूठी संस्कृति के कारण एक पहचान बनाई है। मैं प्रार्थना करता हूं कि राज्य आने वाले समय में विकास की नई ऊंचाइयों को छूता रहे।" अपने गृह राज्य के नागरिकों को प्रधानमंत्री ने गुजराती भाषा में भी बधाई दी।
Best wishes on Maharashtra Day. The state is blessed with a great culture and hardworking people who have enriched national progress across different sectors. I pray for the continued progress of Maharashtra in the years to come.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 1, 2023
ये भी पढे़ं- दिल्ली में ‘मोहल्ला’ बस सेवाओं के मार्गों का अध्ययन करने के लिए समिति का होगा गठन
