'स्टारडम' से बतौर निर्देशक डेब्यू करेंगे Aryan Khan, पढ़ें डेब्यू प्रोजेक्ट के डिटेल्स
मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान के पुत्र आर्यन खान वेब सीरीज 'स्टारडम' से बतौर निर्देशक डेब्यू करने जा रहे हैं। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान लेखन और निर्देशन में कदम रखने जा रहे हैं।
चर्चा है कि रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन तले बनने जा रही आर्यन खान के डायरेक्टोरियल प्रोजेक्ट का नाम 'स्टारडम' होगा जो फिल्म इंडस्ट्री की पृष्ठभूमि पर सेट होगी। बताया जा रहा है कि आर्यन खान की वेब सीरीज 'स्टारडम' 06 एपिसोड वाली वेब सीरीज होगी।
यह सीरीज फिलहाल अपने प्रोडक्शन फेज में है और इसके इसी साल फ्लोर्स पर जाने की उम्मीद है।आर्यन खान ने हाल ही में एक एड फिल्म शूट की है जिसमें उन्हें अपने पिता शाहरुख खान को निर्देशित करने का मौका मिला है।
ये भी पढ़ें:- Chaitanya Suicide : 'कर्ज का बोझ नहीं सह सकता', तेलुगू के फेमस कोरियोग्राफर चैतन्य ने किया सुसाइड...देखें VIDEO
