बरेली: एलायंस बिल्डर रमनदीप सिंह बग्गा पर पुलिस ने कसा शिकंजा, करोड़ों की संपत्ति कुर्क

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। एलायंस बिल्डर्स के निदेशकों की 89.44 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति सीज करने का आदेश जिलाधिकारी ने जारी होने के बाद आज एलायंस बिल्डर रमनदीप सिंह बग्गा की 90 करोड़ रुपये प्रापर्टी को प्रशासन ने कूर्क कर लिया।

बतातें चलें इससे पहले भी ग्रुप की 35 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति सीज की गई थी। एलायंस बिल्डर्स के निदेशकों को भूमाफिया घोषित कर उनका गिरोह भी पंजीकृत किया गया है। गिरोह के सदस्य अरेस्ट स्टे पर चल रहे हैं। प्रशासन ने इससे पहले एलायंस बिल्डर की माडलटाउन रामलीला मैदान व हरी मंदिर के निकल करोड़ो की सपत्ति पर जब्तीकरण की कार्यवाही की थी। इससे पहले ढोल नगाड़े बजाकर मुनादी की गई।

वहीं, एसएसपी प्रभाकर चौधरी की ओर से कई विभागों द्वारा दी गई सत्यापन रिपोर्ट डीएम शिवाकांत द्विवेदी को सौंपी गई थी। रविवार को डीएम ने आरोपियों की 89 करोड़ 44 लाख एक हजार 478 रुपये की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई पर मुहर लगा दी।

डीएम कोर्ट ने भू माफिया गिरोह की संपत्ति जब्त करने के लिए एसडीएम सदर को प्रशासक नियुक्त किया है। जिसके बाद आज एसपी सिटी राहूल भाटी और एसडीएम सदर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ढोल नगाड़े से मुनादी कराने के बाद सीलिंग की कार्यवाही की गई।

आरोपियों पर कई मामले हैं दर्ज गैंग के सदस्य रमनदीप सिंह पर आठ, अमनदीप सिंह पर पांच, हनी कुमार भाटिया पर चार, अरविंद सिंह पर नौ, युवराज सिंह पर छह और सतवीर सिंह पर तीन आपराधिक मामले जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। इन मुकदमों के आधार पर गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14 (ए) के तहत यह संपत्ति जब्त की गई है।

एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि समाज विरोधी क्रियाकलाप व अनैतिक तरीके से कमाई गई एलायंस बिल्डर्स के निदेशकों की लगभग 90 करोड़  की संपत्ति प्रशासन द्वारा जब्त की गई है। जल्द ही इसकी मुनादी कराई जाएगी। तीसरे फेज में फिर से शेष संपत्ति को चिह्नित कर जब्तीकरण की कार्यवही की गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: केशलता इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया मजदूर दिवस

संबंधित समाचार