उमेश पाल के के हत्यारों को मिट्टी में मिलाने के लिए धन्यवाद... जया पाल ने निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं से की यह अपील

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने मंगलवार को कथित तौर पर एक बैनर जारी कर अपने पति उमेश पाल और बसपा विधायक राजू पाल के हत्यारों को मिट्टी में मिलाने के लिए धन्यवाद दिया। राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की 24 फरवरी, 2023 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर 25 फरवरी को धूमनगंज थाना में माफिया अतीक अहमद, भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। गत 15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस सुरक्षा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Untitled

मंगलवार को लीडर प्रेस मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में कुछ लोग यह एक बैनर लेकर पहुंचे जिसमें लिखा था- उमेश पाल और राजू पाल के हत्यारों को मिट्टी में मिलाने के लिए धन्यवाद। बुल्डोजर बाबा जिंदाबाद, सिद्धार्थ नाथ सिंह जिंदाबाद। 

इस बैनर में नीचे जया पाल की तस्वीर थी। वहीं, सोशल मीडिया में कथित तौर पर जया पाल की ओर से जारी एक पर्चा में लोगों से योगी आदित्यनाथ और भाजपा को सहयोग एवं आशीर्वाद देने की अपील करते हुए भाजपा को मजबूत बनाने के लिए कहा गया है। पर्चे में लिखा है कि योगी जी ने जो बोला, उसे करके दिखाया और माफिया को मिट्टी में मिला दिया।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: महिला की हत्या कर शव फंदे से लटकाया, पिता ने दर्ज कराई पति समेत चार पर रिपोर्ट

संबंधित समाचार