हिमाचल प्रदेश : सड़क हादसे में एक की मौत, छह अन्य घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में बुधवार को एक बस के एक घर में घुस जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बस हरियाणा के बल्लभगढ़ से कांगड़ा के बैजनाथ जा रही थी, तभी सुबह सवा चार बजे यह हादसा हुआ।

उन्होंने बताया कि बस पेड़ से टकराने के बाद घर की दीवार से जा टकराई, जिससे बस के खलासी वीरेंद्र की मौत हो गई और बस में सवार यात्रियों सहित घर में रहने वाले कई लोग घायल हो गए। इनमें एक बच्चे सहित एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, फिलहाल बस चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दी जन्मदिन की बधाई

संबंधित समाचार