देहरादून: केदारनाथ हेली सेवा बुकिंग चालू, www.heliyatra.irctc.co.in पर आसानी से टिकट बुक कराएं

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

देहरादून, अमृत विचार। केदारनाथ हेली सेवा के टिकट बुकिंग गुरुवार को फिर से शुरू हो चुकी है। यदि आप केदारनाथ जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी का पोर्टल ये टिकट बुक करा सकते हैं। तीर्थयात्री 11 मई की यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।  बुधवार को हेली सेवा के लिए आठ से 10 मई तक टिकटों की बुकिंग की गई थी।

जो कि मात्र 38 मिनट में ही फुल हो गई थी। इसमें कुल 663 टिकटों पर 1738 सीटों की बुकिंग की कई। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) के सीईओ सी. रविशंकर ने बताया कि हेली सेवा का संचालन 25 अप्रैल से शुरू हुआ था। दो मई तक आठ एविएशन कंपनी के कुल 964 उड़ान की गई। जिसमें 5342 यात्री हेलिकॉप्टर से केदारनाथ गए। जबकि 5116 यात्री वापस आए हैं।

अगर आप भी मन बना रहे हैं हेली सेवा का आनंद लेना को तो आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in पर जाएं और अपनी लॉग इन आईडी बना आप बुकिंग कर सकते हैं। इस साइट पर आप असानी से हेली ऑपरेटर कंपनी का चयन करने के बाद यात्रा की तिथि और स्लॉट टाइम चयन कर सकते हैं।