Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा के अपर कुर्रम स्कूल में फायरिंग, सात शिक्षकों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अपर कुर्रम। पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर प्रांत खैबर पख्तूनख्वा की अपर कुर्रम तहसील में अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने स्कूल के स्टाफ रूम में घुसकर सात शिक्षकों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। जियो न्यूज के मुताबिक बंदूकधारी स्कूल में घुसे और स्कूल के स्टाफ रूम में घुसकर शिक्षकों पर अंधाधुंध गोली चलानी शुरू कर दी। यह घटना उस समय हुई जब स्कूल के शिक्षक परीक्षा संबंधी कार्य में लगे हुए थे। स्थानीय पुलिस ने बताया कि अज्ञात बंदूकधारियों ने सरकारी हाई स्कूल तारी मंगल के स्टाफ रूम में शिक्षकों को गोली मारी थी।

 सभी शिक्षक अपनी परीक्षा ड्यूटी पर थे। पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक उनका पता नहीं लगा पाई है। राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी ने कहा कि शिक्षकों पर किया गया हमला निंदनीय है। डॉ अल्वी ने हमले की निंदा करते हुए, राज्य में ऑन ड्यूटी के दौरान दो स्थानों पर शिक्षकों की हत्या बहुत दुखद। राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई कि कानून के मुताबिक जल्द ही संदिग्ध को सजा दी जाएगी। उन्होंने मृतक शिक्षकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की। पूर्व राष्ट्रपति और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने शिक्षकों की हत्या पर खेद व्यक्त किया। उन्होंने एक बयान में कहा, “शिक्षक अपना कर्तव्य निभा रहे थे उनकी हत्या घृणित कृत्य है और यह आतंकवाद है।”

जरदारी ने मृतक शिक्षकों की रूह की शांति के लिए प्रार्थना की और कहा कि शिक्षकों की हत्या में शामिल अपराधियों को अतिशीघ्र सजा मिलनी चाहिए। पाकिस्तान में हाल के दिनों में आतंकवादी हमले तेज हो रहे हैं और राजनीतिक अनिश्चितता ने देश आर्थिक स्थिति का बदतर हालत में पहुंचा दिया है।

 गौरतलब है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा पिछले साल नवंबर में सरकार के साथ संघर्ष विराम तोड़ने के बाद से खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान जैसे क्षेत्रों में कई आतंकवादी हमले हुए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 के बाद से जनवरी 2023 सबसे बुरा महीना साबित हुआ, जिसमें देश भर में कम से कम 44 आतंकवादी हमलों में 134 लोग मारे गए थे। 

ये भी पढ़ें:- महाराजा चार्ल्स राजकीय यात्रा पर भारत जाना पसंद करेंगे: Karan Bilimoria

संबंधित समाचार