इजराइली विदेश मंत्री की भारत यात्रा के दौरान कई MOU पर होंगे हस्ताक्षर

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

यरुशलम। इजराइल के विदेश मंत्री एली कोहेन की भारत यात्रा के दौरान कृषि तकनीक, ऊर्जा, पर्यटन और स्वास्थ्य सेवा पर विशेष ध्यान देने के साथ ही द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए कई सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

 इजराइल के एक शीर्ष उद्योग निकाय ने यह जानकारी दी। कोहेन अगले सप्ताह 9-11 मई के बीच तीन दिन के लिए भारत आएंगे। इस दौरान वह मुंबई में 'यहूदी ट्रेल' का उद्घाटन भी करेंगे।

 इजराइल-एशिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने पीटीआई-भाषा को बताया कि विदेश मंत्री के साथ विविध क्षेत्रों की 25 कंपनियों का एक व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी आ रहा है। इस दौरान भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के साथ इजराइल-एशिया चैंबर ऑफ कॉमर्स, इजराइल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (आईएमए) और इजराइल एक्सपोर्ट इंस्टीट्यूट एमओयू पर हस्ताक्षर भी करेंगे।

ये भी पढ़ें:- भारत-चीन सीमा पर हालात स्थिर, दोनों पक्ष इसे और सहज करने पर जोर दें: चीनी विदेश मंत्री 

संबंधित समाचार