हल्द्वानी: पेड़ पर Python...जिसने देखा कांप उठा, क्या आपने देखा?
हल्द्वानी, अमृत विचार। ओखलकांडा के हैड़ाखान रोड लूगड़ बडौन रेंज के पास एक पेड़ की डाल पर ग्रामीणों व स्कूली बच्चों ने अजगर लिपटा हुआ देखा, जिससे सभी दहशत में आ गए। वहीं प्रत्यक्षदर्शी कमल बोरा ने अजगर होने की सूचना वन विभाग को दी और अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। बहरहाल वन विभाग की टीम ने इसे रेस्क्यू कर जंगल ले जाकर छोड़ दिया है। पेड़ की डाल पर सरकता अजगर आप भी देखिए...
