हल्द्वानी: जंगली जानवर से टकराई स्कूटी, सवार की मौत
कुंवरपुर के नैनीताल बैंक के पास आधी रात हुआ दर्दनाक हादसा
अपने पैतृक घर से वापस हल्द्वानी लौट रहा था स्कूटी सवार युवक
हल्द्वानी, अमृत विचार। आधी रात गौलापार से घर लौट रहा स्कूटी सवार युवक हादसे का शिकार हो गया। उसकी तेज रफ्तार स्कूटी किसी जंगली जानवर से टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए स्कूटी सवार ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
कोहली कालोनी बिठौरिया नंबर एक निवासी धर्मेंद्र सिंह क्वीरा (38) पुत्र चंदन सिंह क्वीरा का पुराना घर गौलापार में है। बताया जाता है कि बीती 4 मई को वह अपने पुराने घर गए थे और देर रात करीब साढ़े 12 बजे वापस हल्द्वानी लौट रहे थे। पुलिस का अनुमान है कि रात में जंगली जानवर के टकराने की वजह से हादसा हुआ।
सूचना पर पहुंची कुंवरपुर चौकी पुलिस ने आनन-फानन में धर्मेंद्र को बेस अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुबह करीब साढ़े 4 बजे परिजनों को सूचना मिली तो कोहराम मच गया। कुंवरपुर चौकी प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि स्कूटी पर किसी जानवर के बाल लगे थे, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि स्कूटी किसी जानवर से टकराई होगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
