संत कबीर नगर : पवन छापड़िया को मिल रहे समर्थन से विरोधियों में बढ़ी बौखलाहट

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, संत कबीर नगर । स्थानीय निकाय चुनाव के मतदान की तिथि बेहद करीब है, महज चार दिनों का ही फासला बचा है। ऐसे में प्रत्याशियों के बीच शह और मात का खेल शुरू हो गया है। सपा प्रत्याशी पवन कुमार छापड़िया साइकिल की रफ्तार बढ़ाने में जुटे हैं। जैसे-जैसे साइकिल की रफ्तार तेज होती जा रही है वैसे-वैसे विरोधियों की बौखलाहट भी सामने आने लगी है। निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देने में जुटे सपा जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम ने शनिवार को सपा प्रत्याशी पवन कुमार छापड़िया को पार्टी से ही निष्कासित करने की चेतावनी जारी किया तो सपा प्रत्याशी ने पलटवार करते हुए कहा कि समर्पित पदाधिकारी और कार्यकर्ता मेरे साथ हैं।

साइकिल चुनाव चिन्ह मुझे पार्टी मुखिया ने दिया है और मैं अपने मुखिया के आदेश का पालन कर रहा हूं। आम जनता का समर्थन भी भरपूर मिल रहा है। श्री छापड़िया ने कहा कि चुनाव जीत कर नगरपालिका क्षेत्र का ऐतिहासिक विकास कराना मेरा सपना है। अन्य दलों के जितने भी चेयरमैन हुए सभी ने सिर्फ खुद का ही विकास किया। एक बार मुझे भी मौका मिले जिससे जनता को विकास कैसे कराया जाता है इस बात का एहसास हो जाय। वरिष्ठ नेता फलाहारी सिंह ने कहा कि आम जनता इस बार सपा प्रत्याशी पवन कुमार छापड़िया को चेयरमैन बनाने का मूड बना चुकी है।

ये भी पढें - बस्ती : 6 मई 1865 को गोरखपुर से अलग हुआ था बस्ती, आज मनाया गया बस्ती का 158 वां स्थापना दिवस

संबंधित समाचार