कासगंज: ग्राम पंचायत सचिव का रिश्वत मांगते वीडियो हुआ वायरल

कासगंज: ग्राम पंचायत सचिव का रिश्वत मांगते वीडियो हुआ वायरल

कासगंज। जिले में ग्राम पंचायत सचिव का रिश्वत मांगते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ग्राम पंचायत सचिव गांव में हुए विकास कार्यों की पेमेंट निकालने के लिए लेनदेन की बात कर रही है। इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने लेकर मामले की जांच पड़ताल करा कर कार्रवाई करने की बात कही है। यह पूरा मामला कासगंज जिले के विकासखंड क्षेत्र का है।

https://twitter.com/i/status/1655283525342613505

अमापुर विकास क्षेत्र के ग्राम देवपुर प्रतापपुर में तैनात सचिव अनीता रानी द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों को पेमेंट निकालने के लिए रुपए के लेन-देन की बात कर रही है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।

लेकिन उसके बावजूद भी जनपद कासगंज में भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है ऐसा ही मामला कासगंज में देखने को मिला है जहां ग्राम पंचायत में तैनात  सचिव द्वारा गांव में कराए गए विकास कार्यों के पेमेंट निकालने के लिए लेनदेन की बात कही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें -  कासगंज: जिसे रावण वश में नहीं कर सका उसे कांग्रेस क्या रोकेगी- केशव प्रसाद