PAK vs NZ : पाकिस्तान ने वनडे क्रिकेट में दो दिन में ही गंवा दिया नंबर-1 का ताज, न्यूजीलैंड पांचवां वनडे 47 रन से जीता
कराची। न्यूजीलैंड की अपेक्षाकृत कमजोर टीम ने रविवार को यहां पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 47 रन से जीत दर्ज करके पाकिस्तान को पांच मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप नहीं करने दिया। न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 299 रन पर आउट हो गई। पाकिस्तान को इस हार से दोहरा नुकसान हुआ है और वह विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसक गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया फिर से बादशाह बन गया।
🏆 𝐖𝐈𝐍𝐍𝐄𝐑𝐒 🏆
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) May 7, 2023
Victors of the #PAKvNZ ODI series 💪#CricketMubarak pic.twitter.com/Y2MuemqGki
पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में 46.1 ओवर में 252 रन पर सिमट गई जो उसका श्रृंखला में न्यूनतम स्कोर है। कप्तान बाबर आजम अपने 100वें वनडे मैच में केवल एक रन बना पाए। पाकिस्तान शुक्रवार को चौथा मैच जीतकर वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा था लेकिन उसे अपनी नंबर एक रैंकिंग बरकरार रखने के लिए श्रृंखला में 5-0 से जीत दर्ज करने की जरूरत है। विल यंग (87) और कप्तान टॉम लैथम (59) के अर्धशतकों तथा मार्क चैपमैन के 43 रन के उपयोगी योगदान से न्यूजीलैंड ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
Congratulations @BLACKCAPS on winning the fifth ODI and touring Pakistan for the white-ball matches. It was a pleasure hosting you and we wish you a safe travel home.#PAKvNZ | #CricketMubarak pic.twitter.com/1FLcZajtYg
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) May 7, 2023
पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने तीन जबकि उस्मा मीर और शादाब खान ने दो-दो विकेट लिए। इसके जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसका स्कोर एक समय चार विकेट 66 रन था। मध्यक्रम के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने 72 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाए। उन्होंने सलमान आगाखान (57) के साथ पांचवें विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की। आगा खान के 35वें ओवर में आउट होने के बाद पाकिस्तान का कोई अन्य बल्लेबाज इफ्तिखार का लंबे समय तक साथ नहीं दे पाया।
न्यूजीलैंड की तरफ से हेनरी शिप्ले (Henry Shipley) और रचिन रविंद्रा (Rachin Ravindra) ने तीन-तीन विकेट लिए। न्यूजीलैंड सीमित ओवरों के इस पाकिस्तान दौरे में अपने आठ प्रमुख खिलाड़ियों कि बिना उतरा था। उसके यह खिलाड़ी भारत में इंडियन प्रीमियर लीग में भाग ले रहे हैं। न्यूजीलैंड ने वनडे श्रृंखला से पहले टी20 श्रृंखला 2-2 से बराबर की थी।
ये भी पढ़ें : IPL 2023: ‘पैसा वसूल मैच’ में हैदराबाद ने राजस्थान को चार विकेट से हराया, समद ने अंतिम गेंद पर लगाया छक्का
