घर पर कम खर्च में ऐसे कलर करें बाल, बस इन बातों का रखें ध्यान

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बाल हर किसी की पर्सनालिटी को निखारने में बहुत ज्यादा मायने रखते हैं। बालों के स्टाइल से हर किसी के लुक पर बहुत बड़ा असर पड़ता है। आजकल लड़का हो या लड़की हर कोई अपने बालों का खास ध्यान रखता है। आज के बदलते दौर में बालों को कलर करने का भी खूब ट्रेंड चल रहा है। देखा गया है कि कुछ लोग तो सफेद बालों को छिपाने के लिए हेयर कलर करते हैं तो कुछ लोग बदलते फैशन में खूबसूरत दिखने के लिए बालों को कलर करते हैं। वहीं बाहर पार्लर जाकर बाल कलर कराने में हर कोई कतराता है। 

लोगों को ये लगता है कि पार्लर जाकर बाल कलर कराने से पैसे के साथ-साथ ज्यादा समय भी बर्बाद होता है। ऐसे में लोग घर पर ही हेयर कलर करना पसंद करते हैं। अगर आप भी पहली बार घर पर हेयर कलर करने का सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। आज हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि घर पर कलर करते समय आपको कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

पहले थोड़े बालों पर करें टेस्ट
अक्सर ये देखा जाता है कि कुछ हेयर कलर हमारी स्किन टोन पर अच्छे नहीं लगते। इसे कराने के बाद काफी पछतावा भी होता है लेकिन बाद में कुछ कर भी नहीं सकते। ऐसे में बाल कलर करने से सबसे पहले थोड़े से बाल लेकर हेयर कलर उस पर टेस्ट करें। इससे ये पता लग जाएगा कि रंग आपके ऊपर अच्छा लगेगा या नहीं।

स्किन का हमेशा रखें ध्यान
बता दें अगर आपकी स्किन काफी संवेदनशील है तो इसका खास ध्यान रखें। बाजार में मिलने वाली हेयर डाई आपकी स्किन को भी नुकसान पहुंचा सकती हैं। बाल कलर करने से पहले उसके डिब्बे पर लिखी हुई सावधानियों को पढ़ें।

बाल कलर करने से पहले स्किन पर लगाएं पेट्रोलियम जैली
बाल कलर करने से पहले हेयर लाइन के आस-पास पेट्रोलियम जैली लगाएं। ऐसा करने से आपकी स्किन पर रंग नहीं लगेगा। जैली की वजह से स्किन पर जलन भी नहीं होगी। 

डिवाइड एंड कलर
बाल कलर करने के लिए सबसे बालों को कई भागों में बांट लें। ऐसा करने से हर एक बाल अच्छे से कलर हो जाएगा। 

ये भी पढे़ं- फिटकरी से हटाएं शरीर के अनचाहे बाल, ऐसे करें इस्तेमाल