फिटकरी से हटाएं शरीर के अनचाहे बाल, ऐसे करें इस्तेमाल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

महिलाएं सुंदर दिखने के लिए हर कोशिश करती हैं। वह हर वो चीज करती हैं जिससे उनकी खूबसूरती बढ़ जाए। वहीं कई बार देखा गया है कि शरीर के अनचाहे बाल उनकी सुंदरता को कम कर देते हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए वैक्सिंग ही सबसे कारगर उपाए माना जाता है। वैक्सिंग से तकरीबन हर लड़की को डर लगता है, क्योंकि ये एक काफी दर्द भरा अनुभव होता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप घर पर खुद ही अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं। हम बात कर रहे हैं फिटकरी की, जिसके साथ कुछ चीजों को मिलाकर आप शरीर के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं। बता दें इससे आपकी त्वचा पर भी कोई गलत असर नहीं पड़ता है। वहीं फिटकरी की मदद से अनचाहे बाल हटाना काफी आसान है।

ऐसे करें इस्तेमाल
बता दें अनचाहे बालों को फिटकरी की मदद से हटाने के लिए सबसे पहले गुलाब जल, हल्दी और नींबू लें। इन सब चीजों में दो चम्मच फिटकरी के पाउडर को अच्छे से मिला लें। सभी सामानों को मिलाकर इसका गाढ़ा पेस्ट बना लें। ये पेस्ट ऐसा होना चाहिए कि आसानी से त्वचा पर लग जाए। अब इस पेस्ट को उस जगह पर लगाएं, जहां के बाल आप हटाना चाहते हों। तीस मिनट तक त्वचा पर पेस्ट को लगे रहने दें। इसे पूरी तरह सूखने से पहले गोलाकार में रगड़ें। इसके बाद पेस्ट साफ कर दें। धीरे-धीरे ये बाल कमजोर होने लगेंगे और अपने आप झड़ जाएंगे। 

इस बात का रखें ध्यान
फिटकरी का नियमित इस्तेमाल करने से पहले इसका पैच टेस्ट जरूर करें। पहले शरीर के एक छोटे से हिस्से पर इसे ट्राई करें। अगर ये आपको सूट नहीं कर रही तो इसका इस्तेमाल नहीं करें। 

ये भी पढे़ं- पार्टनर से बोलें ये 5 झूठ, आपका रिश्ता हमेशा बना रहेगा मजबूत

 

संबंधित समाचार