यूक्रेन के कई क्षेत्रों में हवाई हमले की चेतावनी जारी, आधी रात बजे सायरन
कीव। यूक्रेन राजधानी कीव सहित देश के कई क्षेत्रों में रविवार देर रात हवाई हमले की चेतावनी जारी की गयी है। देश के डिजिटल परिवर्तन मंत्रालय के हवाई हमले के आंकड़ों और ऑनलाइन मानचित्र के मुताबिक कल रात स्थानीय समयानुसार लगभग 23:35 बजे यूक्रेन की राजधानी कीव शहर सहित कीव क्षेत्र में हवाई हमले के सायरन बजाये गए।
इससे पहले शाम को यूक्रेन के किरोवोह्राद, चेर्निहाइव, विनित्सिया और पोल्टावा क्षेत्रों में हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई थी। इससे पहले रविवार को ओडेसा, माइकोलाइव, निप्रॉपेट्रोस और खेरसॉन क्षेत्र के यूक्रेन नियंत्रित हिस्से में हवाई हमले के सायरन बजाये गये थे।
यूक्रेनी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ओडेसा और कीव क्षेत्र में विस्फोटों की आवाज सुनी गई। यूक्रेनी पावर ग्रिड ऑपरेटर उक्रेनर्गो के प्रमुख ने गत फरवरी में कहा था कि रूसी हमलों के कारण यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को करोड़ों डॉलर का सीधा नुकसान हो सकता है और आर्थिक नुकसान अरबों डॉलर का हो सकता है।
खार्किव क्षेत्र में रूस के लड़ाकू विमान एसयू -34 ने विदेशी लड़ाकों पर बरसाये बम
मॉस्को। रूस के अग्रिम पंक्ति के बमवर्षक विमान एसयू-34ने खार्किव क्षेत्र में भाड़े के विदेशी सैनिकों की तैनाती स्थल पर बमबारी की। रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक एसयू -34 लड़ाकू-बमवर्षक के चालक दल ने इवानोव्का [इवानिवका] गांव के पास विदेशी भाड़े के सैनिकों की अस्थायी तैनाती स्थल पर बमों से हमला किया। इसके अलावा रूसी सेना ने कुप्यांस्क दिशा में दो यूक्रेनी टोही समूहों को ढूंढ निकाला और उन्हें नष्ट कर दिया और दुश्मन सेना के बदलाव के तीन प्रयासों को विफल कर दिया। उन्होंने बताया कि ओसा एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम के एक लड़ाकू वाहन को वेलेकी बर्लुक गांव के पास लैंसेट प्रिसिजन लोइटरिंग म्यूनिशन का उपयोग करके नष्ट कर दिया गया। यूक्रेनी सैनिकों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक अकासिया स्व-चालित हॉवित्जर भी रूसी सेना द्वारा नष्ट कर दिया गया ।
ये भी पढ़ें:- सूडान चिकित्सक: सशस्त्र लड़ाकों की झड़पों में सौ लोगों की मौत, घायलों की संख्या बताना मुश्किल
