Farrukhabad News: फर्रुखाबाद में 60 पेटी अवैध शराब बरामद, एक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने आज एक अंतर राज्य अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 60 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि एक सूचना पर पुलिस दल ने कोतवाली क्षेत्र में नीवकरोरी रेलवे स्टेशन से मोहम्मदाबाद तिराहा के पास नाकेबंदी कर एक मिनी ट्रक को रोक कर तलाशी ली और उसमें रखी 60 पेटी अवैध शराब बरामद की।

इस सिलसिले में मैनपुरी जिले के राजेश राठौर (42) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि बरामद अवैध शराब की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत साढ़े तीन लाख रूपये आंकी गई है। गिरफ्तार शराब तस्कर हरियाणा ,पंजाब से अवैध शराब लाकर यूपी बिहार मे सप्लाई करता था। नगर निकाय चुनाव में अच्छी कमाई के लिए पंजाब अंबाला से अवैध शराब लाकर लखनऊ बेचने के लिए ले जा रहा था।

यह भी पढ़ें:-UP Nikay Chunav 2023: कल शाम को थम जायेगा निकाय चुनाव का प्रचार, 11 मई को होगा मतदान

संबंधित समाचार