नगर निकाय चुनाव के परिणाम देश का भविष्य तय करेंगे : बृजलाल खाबरी
बांदा, अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव प्रचार अभियान को गति देने आए प्रदेश कांग्रेश के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि हो रहा नगर निकाय चुनाव भले ही छोटा हो, लेकिन इन चुनावों से देश का भविष्य तय होता है। एक तरफ देश की बचाने की लड़ाई लड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ देश को बर्बाद करने बाली पार्टी प्रदेश और केंद्र में काबिज हैl बदौसा रोड स्थित आयोजित एक जनसभा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने अपने संबोधन में कहा कि देश और प्रदेश में जिसकी सरकार है कभी ऐसा नहीं देखा वह कहीं रेल तो तथा हवाई अड्डे बेचने में लगी है।
आज चारों तरफ कांग्रेस ही कांग्रेस दिख रही हैl राहुल गांधी जब 4000 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रहे थे तब भाजपा ने तरह-तरह के तरह तरह के कमेंट किए थेl दुर्भाग्य तो इस बात का है आनन फानन ऐसा कौन सा कानून आ गया जिससे 24 घंटे के अंदर राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता समाप्त करा दी गई और मकान खाली कराने की नोटिस जारी की गई।
उनके कई बड़े नेता दिल्ली में कई वर्षों से काबिज हैं lकांग्रेस को जिंदा करना है तो छोटे-छोटे चुनाव जिताना अति आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता साकेत बिहारी मिश्रा ने किया। इस दौरान प्रांतीय अध्यक्ष अनिल यादव जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार दुबे, जिला महासचिव सूरज वाजपेयी, अर्जुन मिश्रा व नगर अध्यक्ष जगदीश गुप्ता विक्की सहित कांग्रेसी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-Allahabad High Court: आजाद इंटर कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य फिर बदले
