Kedarnath Dham पहुंचीं अभिनेत्री सारा अली खान, बाबा के दर्शन कर बोलीं- यहां आकर मिलता है स्वर्ग का अहसास 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुद्रप्रयाग, अमृत विचार। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है। यहां देश-विदेश से भक्‍त बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि, लगातार बारिश और बर्फबारी को देखते हुए आगामी 15 मई तक केदारनाथ के लिए पंजीकरण रोक दिए गए हैं। 

वहीं, इसी क्रम में अभिनेत्री सारा अली खान भी केदारनाथ धाम पहुंचीं और बाबा केदार का आशीर्वाद लेकर जप भी किया।

उन्‍होंने कहा कि यहां आकर स्‍वर्ग में होने जैसा अहसास मिलता है। वह दो दिन से धाम में ही ठहरी हुई हैं। केदारनाथ धाम से उनका खास लगाव रहा है। 

बता दें कि इससे पहले भी सारा केदारनाथ धाम आ चुकी हैं। अपनी पहली फ‍िल्‍म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान भी वह करीब दो माह तक धाम में रही थीं।  

यह भी पढ़ें- Home Guard Bharti: सरकार ने भर्ती मानकों में किया बदलाव, 10वीं पास महिला-पुरुष ही बन सकेंगे होमगार्ड