अमृतसर विस्फोट: स्वर्ण मंदिर के पास दोहरे विस्फोटों के बाद एनआईए, एनएसजी की टीमें जांच में जुटीं

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

अमृतसर। पंजाब में अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के पास विरासती मार्ग पर 36 घंटों में दो धमाकों के बाद अब देश की सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले की जांच के लिए पहले एनआईए की टीम घटनास्थल पर पहुंची थी और अब मंगलवार कि सुबह नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के विशेषज्ञ घटनास्थल पर पहुंचे और मौके से कई सबूत इकट्ठे किए। 

उल्लेखनीय है कि अमृतसर की हेरिटेज स्ट्रीट पर स्थित सारागाड़ी पार्किंग के नजदीक शनिवार की देर रात एक धमाका हुआ और सोमवार की सुबह दोबारा एक और धमाका हुआ था। इस दौरान हालांकि पंजाब पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने दावा किया था की यह धमाका हल्के स्तर का था। देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला होने के कारण अब देश की जांच एजेंसी इस मामले की जांच में जुट गई है और जांच कई एंगल से की जा रही है। पुलिस द्वारा कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं और कई संदिग्ध की एक सूची तैयार की गई है।

ये भी पढे़ं- मणिपुर हिंसा को लेकर अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते केंद्र सरकार में बैठे लोग: जयराम रमेश

 

संबंधित समाचार