Etawah News : थम गया चुनाव प्रचार, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन ने कसी कमर

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

इटावा में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन ने कसी कमर।

इटावा में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन ने कसी कमर। पुलिस लाइन में जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट और सुरक्षा बलों की हुई ब्रीफिंग। जिले में तीन स्थानों में कल से रवाना पोलिंग पार्टियां होंगी।

इटावा, अमृत विचार। निकाय चुनावों के लिए चुनाव प्रचार आज थम गया। अब प्रशासन ने निष्पक्ष एवं शातिपूर्ण ढंग से मतदान के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। 11 मई को होने वाले मतदान के लिए बुधवार को जिले में तीन स्थानों से पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी।  

जिलाधिकारी अवनीश राय एवं एसएसपी संजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन  के दृष्टिगत व्यवस्थाओं तथा मतदान एवं मतगणना को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष,सकुशल  कराने के लिए  समस्त जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ब्रीफिंग की।

अधिकारियों ने कहा कि हमारी प्राथमिकता स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपंन्न कराना है। इसलिए पोलिंग बूथों पर ड्यूटी पर नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारी ड्यूटी के दौरान निष्पक्षता के साथ ड्यूटी करें।  बूथ पर सुरक्षा के लिए नियुक्त  समस्त अर्धसैनिक/पुलिसबल सर्वप्रथम अपने ड्यूटी के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें। अपने पर्यवेक्षण अधिकारी का मोबाइल नंबर अवश्य प्राप्त कर लें।

जिलाधिकारी ने सभी जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि  बुधवार को सुबह 8 बजे सभी मजिस्ट्रेट तहसील मुख्यालय पर उपस्थित रहें। पोलिंग पार्टियों की रवानगी जीजीआईसी , जीआईसी एवं एसएबी इंटर कॉलेज से की जाएगी। उन्होंने सभी जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि  फर्जी वोटिंग नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों की ड्यूटी स्ट्रोंग रूम सील तक रहेगी।

निर्वाचन के दौरान लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी, साथ ही निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या आने पर उच्च अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि 348 सेंटर एवं 389 बूथों पर पर्याप्त मात्रा में फोर्स लगाया गया है।

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भी अफवाह न फैलाएं एवं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश ,एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण, समस्त सीओ,समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट /जोनल मजिस्ट्रेट सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मोबाइल पर रहेगा प्रतिबंध 

मतदान दिवस 11 मई को उम्मीदवारों, उनके अभिकर्ताओं और मतदाताओं का मोबाइल फोन तथा तरल पदार्थ लेकर मतदान स्थल के 100 मीटर की परिधि में प्रवेश निषेध रहेगा। मतगणना 13 मई की पूरी अवधि के दौरान उम्मीदवारों और उनके अभिकर्ताओं का मोबाइल फोन तथा तरल पदार्थ लेकर मतगणना स्थल पर भी प्रवेश प्रतिबन्धित रहेंगे। यह भी निर्देश दिये गये हैं कि यह प्रतिबन्ध ड्यूटी पर लगे कार्मिकों पर लागू नहीं रहेगा।

322906 मतदाता डालेंगे वोट 

जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय ने बताया कि नगर  पालिका परिषद इटावा, जसवन्तनगर एवं भरथना एवं नगर पंचायत इकदिल, लखना एवं बकेवर में  11 मई  को प्रातः 07  बजे से सायं 06  बजे तक मतदान  कराया जाएगा। जनपद में कुल 148 मतदान केन्द्र हैं। कुल 389 मतदेय स्थल  हैं। जिस पर 170005 पुरुष मतदाता एवं 152901 महिला मतदाता, इस प्रकार कुल 3,22,906 मतदाता मतदान करेगें । निर्वाचन को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष स्वतंत्र, निर्वाचन कराये जाने के लिये जनपद में 14 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 06 सुपर जोनल मजिस्ट्रेटो की नियुक्ति की गई है। 

मतदान केंद्र देखे 

डीएम, एसएसपी ने उच्चतर प्राथमिक  (कंपोजिट) विद्यालय इकदिल व ज्ञान चंद्र जैन वैद्य इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। एसपी सिटी कपिल देव सिंह के साथ एडीएम, एएसपी, थानाध्यक्ष कृष्ण लाल पटेल के साथ पैरामिलिट्री फोर्स व भारी पुलिस बल मौजूद रहा।


इन निर्देशों का करना होगा पालन 

1- मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में किसी प्रकार का ध्वनियंत्र/लाउडस्पीकर तथा किसी भी पार्टी का कैंप नहीं लगेगा। 

2- मतदान केन्द्र के अन्दर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश नहीं होगा।

3- मतदान केन्द्र के अन्दर मतदान कर्मियों के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार का शस्त्र/मोबाइल फोन तथा अन्य कोई वर्जित सामान ले जाने की अनुमति नही होगी।

संबंधित समाचार