हल्द्वानी: शहर के जाम पर आईजी सख्त, सड़क खाली कराने के आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर में लगातार लग रहे जाम को लेकर आईजी डॉ.नीलेश आनंद भरणे ने सख्त रुख अपना लिया है। उनकी नाराजगी के बाद एक्शन में आई पुलिस ने आनन-फानन में सड़क पर लगे फड़ और ठेले जब्त कर 12 लोगों के चालान किए। आईजी स्पष्ट कर दिया है कि सड़क पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए और अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र के चौकी प्रभारी की होगी। 
 

जाम को लेकर मंगलवार को आईजी ने कैंप कार्यालय में अधिकारियों की बैठक बुलाई। आईजी ने निर्देश दिए कि रविवार को डम्परों का संचालन प्रतिबंधित किया जाए। सड़क किनारे ठेलों, फड़-खोखों व अतिक्रमण को हटाने के लिए एक स्क्वार्ड तैयार किया जाए।

जिसमें यातायात निरीक्षक, सीपीयू कर्मी, संबंधित थाने का पुलिस बल, क्रेन, सीपीयू हॉक, नगर निगम द्वारा गठित अतिक्रमण हटाने वाला दस्ता शामिल किया जाए। यह कार्यवाही पूर्वान्ह 10 से 12 बजे और शाम 5 से 7 बजे के मध्य की जाए। सड़क किनारे शराब पिलाने वाले दुकानदारों के खिलाफ शाम 7 बजे से चौकी प्रभारी अभियान चलाएं। बाहर से आने वाले वाहन, जिन्हें शहर में कोई काम नहीं, उन्हें तीनपानी बाईपास से नरीमन तिराहे और नरीमन तिराहे से तीनपानी बाईपास की ओर भेजा जाए।

इसके लिए दोनों छोरों पर नियमित डियूटी लगाई और सूचना पट लगाए जाएं। उन्होंने थाने और चौकियों की कार्य प्रणाली में सुधार लाने कहा और शिकायत मिलने पर काईवाई करने की बात कही। यातायात व्यवस्था में सुधार लाने, सौदर्यीकरण आदि के संबंध में मंडलायुक्त से पत्राचार करने को कहा। उन्होंने कैंची धाम और नैनीताल शहर की तरह हल्द्वानी की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए कार्य योजना बनाने और उसका पालन करने को कहा।


साहब, स्टाफ की कमी से लग रहा जाम
हल्द्वानी : गोष्ठी में आईजी ने उपस्थित अधिकारियों, थानाध्यक्षों व अन्य से जाम की वजह पूछी। इस पर गोष्ठी में मौजूद एसपी सिटी हरबंश सिंह, एसपी ट्रैफिक डॉ. जगदीश चन्द्र, सीओ ट्रैफिक संजय गर्ब्याल, टीआई राकेश मेहरा, थाना प्रभारी और सीपीयू ने जाम लगने का कारण स्टाफ की कमी और प्रत्येक रविवार को प्रतियोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन होना बताया गया। इसके अतिरिक्त सड़क के किनारे फड-खोखे, अतिक्रमण आदि को भी बताया गया।