देहरादून: पर्वतीय इलाकों में छटेंगे बादल, 2 दिन तक मौसम रहेगा शुष्क 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में अगले तीन दिन मौसम साफ रहेगा। इससे चारधाम यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं, मैदानी इलाकों में धूप खिलने से गर्मी परेशान कर सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार के 10 से 12 मई तक प्रदेशभर का मौसम शुष्क रहेगा। 

जबकि, 13 मई को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि पर्वतीय इलाकों में मौसम के साफ रहने से चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को राहत मिलेगी। वहीं, मैदानी इलाकों में चटख धूप खिलने से गर्मी परेशान कर सकती है।

यह भी पढ़ें: देहरादून: 68 हेक्टेयर भूमि से 285 अवैध धर्मस्थल हटाए गए , जिनमें 256 मजारें शामिल