हल्द्वानी: नदी के मजदूरों को बेचने जा रहा था शराब, पकड़ा गया

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कच्ची शराब के साथ दो को गिरफ्तार किया

दूसरा शराब तस्कर सड़क किनारे बैठ कर बेच रहा था कच्ची शराब के पाउच

हल्द्वानी, अमृत विचार। नदी के मजदूरों को शराब तस्करी करने वाले दो शातिर तस्करों को पुलिस ने अलग-अलग मालमों में धर दबोचा। दोनों के पास से पुलिस ने कच्ची शराब बरामद की है। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। 

चोरगलिया पुलिस ने बताया कि पहले आरोपी को मुखबिर की खबर पर रनसाली तिराहे से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक जरीकेन बरामद किया, जिसमें 10 लीटर कच्ची शराब मिली। आरोपी ने अपना नाम नलई लामाखेड़ा सितारगंज निवासी जंग बहादुर पुत्र सुन्दर विन्द बताया।

बताया कि वह नंधौर में काम करने वाले मजदूरों को कच्ची शराब बेचता है। वहीं दूसरे मामले में नलई गांव सितारगंज निवासी विजय कुमार पुत्र रंजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया। विजय कच्ची शराब नंधौर नदी के मजदूरों को बेचता था और जब उसे गिरफ्तार किया गया तो वह कड़ापानी गेट से अंदर नदी की तरफ सड़क किनारे बैठ कर शराब बेच रहा था। उसके पास से 32 पाउच कच्ची शराब बरामद की गई है।

 

 

संबंधित समाचार