एशियाई अमेरिकी मतदाता इस समुदाय की असल ताकत: Pramila Jayapal

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

वाशिंगटन। भारतीय अमेरिकी कांग्रेस सदस्य प्रमिला जयपाल ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और जॉर्जिया में सीनेटर राफेल वारनॉक की जीत में एशियाई अमेरिकियों के वोट की भूमिका समुदाय की असली ताकत को प्रदर्शित करती है। डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्य प्रमिला (57) पहली दक्षिण एशियाई अमेरिकी महिला हैं जो अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की सदस्य हैं।

 उन्होंने कहा कि वारनॉक की बड़ी जीत में एशियाई अमेरिकियों, हवाई मूल के लोगों और प्रशांत द्वीपीय क्षेत्र के लोगों (एएएनएचपीआई) के मतदाताओं की बड़ी भूमिका रही जो किसी अन्य भौगोलिक क्षेत्र की तुलना में अधिक संख्या में उमड़े, वहीं एएएनएचपीआई मतदाताओं ने बाइडेन बड़ी जीत में भी इसी तरह योगदान दिया।

 जयपाल ने कहा, ‘‘जॉर्जिया में मतदान करने वाले लोगों की संख्या साबित करती है कि इस क्षेत्र में हम जिस राजनीतिक शक्ति को आकार दे रहे हैं, वह वास्तविक, दीर्घकालिक है। आज हमारे पास अद्भुत नेता हैं, लेकिन आगे हर स्तर पर एएएनएचपीआई समर्थक और भी नेता होंगे।’’

ये भी पढ़ें:- अमेरिकी संसद में नागरिकता अधिनियम पेश, खत्म होगा ग्रीन कार्ड के लिए विभिन्न देशों का कोटा

संबंधित समाचार