Twitter New CEO : Elon Musk को मिल गया ट्विटर का नया सीईओ, महिला संभालेगी कमान

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सेन फ्रांसिस्को। एलन मस्क ने कहा कि उन्हें ट्विटर के लिए एक नया सीईओ या 'एक्स कॉर्प' मिल गया है। ट्विटर के सीईओ को अब इसी नाम से जाना जाता है। उन्होंने नये सीईओ का नाम नहीं बताया, लेकिन कहा कि वह एक महिला हैं और लगभग छह सप्ताह में काम शुरू कर देंगी।

मस्क ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद खुद इसे संचालित कर रहे हैं और उन्होंने जोर देकर कहा है कि वह कंपनी के स्थायी सीईओ नहीं हैं। अरबपति कारोबारी और टेस्ला के प्रमुख ने एक ट्वीट में कहा कि उनकी भूमिका ट्विटर के कार्यकारी चेयरमैन और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में बनी रहेगी। मस्क लगभग छह महीने से कह रहे थे कि वह ट्विटर के लिए एक नया सीईओ तलाश रहे हैं।

अपने कुत्ते को बना दिया था सीईओ!
मस्क ने पराग अग्रवाल को कंपनी से निकालने के बाद नए सीईओ की तलाश शुरू कर दी थी। इस साल फरवरी में उन्होंने अपने पालतू कुत्ते फ्लोकी को ट्विटर का सीईओ बना दिया था। उन्होंने 15 फरवरी को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने अपने Shiba Inu डॉग की फोटो पोस्ट की थी। उनका कुत्ता सीईओ की चेयर पर बैठा दिखाया गया था। उसने एक ब्लैक कलर का स्वेटर पहना रखा था, जिस पर सीईओ लिखा हुआ था और सामने वाली टेबल पर ट्विटर सीईओ से जुड़ा डॉक्यूमेंट रखा था, जिस पर पंजे के प्रिंट्स भी दिख रहे थे। मस्क ने ट्वीट में कहा था कि यह दूसरे लोगों से अच्छा है।

ये भी पढ़ें :  America : कैलिफोर्निया की सीनेट में जातिगत भेदभाव पर प्रतिबंध लगाने वाला विधेयक पारित, बना US का पहला राज्य

 

संबंधित समाचार