सब मर्यादा पुरुषोत्तम राम व हनुमान जी की कृपा है: गिरीशपति त्रिपाठी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या/अमृत विचार। नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से महापौर पद प्रत्याशी गिरीशपति त्रिपाठी शुक्रवार को लोगों से अपनी चिरपरिचित मुस्कान के साथ मिलते रहे। मतदान के नतीजों को लेकर जब उनसे प्रश्न किया गया तो बोले सब मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और हनुमानजी की कृपा है। बोले हम तो निमित्त मात्र हैं चुनाव तो अयोध्या धाम की जनता- जर्नादन ले लड़ा।

दो महीने की चुनावी प्रचार की थकान भी उनके चेहरे पर नहीं दिखाई दी। तीन कलश मंदिर स्थित अपने आवास पर शुभचिंतकों और समर्थकों के साथ बैठे भाजपा प्रत्याशी हर आने वाले का उठ कर अभिवादन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परिणाम को लेकर वह आश्वस्त हैं, कोई उत्तेजना और उत्कंठा नहीं है। बोले जहां राम जन्में हों वहां दास कैसे पराजित हो सकता है। 

इसी दौरान वहां पहुंचे कार्यकर्ताओं ने मतगणना की व्यवस्था को लेकर बातचीत की। पहले तो भाजपा प्रत्याशी ने आभार जताया फिर कहा कि सतर्क होकर मतगणना कार्य देखें सभी। उन्होंने गुरुवार को हुए मतदान को लेकर विभिन्न वार्डों की समीक्षा भी की और मतगणना के दौरान टैलीशीट प्राप्त करने की बात कही। 

गिरीशपति ने बताया कि वह खुद सुबह मतगणना स्थल पर सुबह से ही मौजूद रहेंगे। इस दौरान महराजा इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त शिक्षक राजेंद्र पांडेय, कुलदीप मौर्या, रमेश राना और अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: सपा महापौर प्रत्याशी ने किया सरयू पूजन, लोगों से की मुलाकात

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज