अयोध्या: सपा महापौर प्रत्याशी ने किया सरयू पूजन, लोगों से की मुलाकात
अयोध्या, अमृत विचार। नगर निगम से महापौर पद के सपा प्रत्याशी डॉ आशीष पांडेय ने शुक्रवार को भी नित्य की तरह अपना भ्रमण जारी रखा। सुबह अयोध्या धाम में दर्शन पूजन के बाद उन्होंने लोगों से मुलाकात की। उन्होंने एक जरूरतमंद को रक्तदान की भी व्यवस्था कराई। सपा प्रत्याशी ने कहा कि जनता ने जो स्नेह दिया है उसके आजीवन ऋणी रहेगें।
सपा प्रत्याशी डॉ आशीष पांडेय शुक्रवार को सबसे पहले अयोध्या पहुंचे। वहां उन्होंने अयोध्या जी में मां सरयू जी का दर्शन पूजन किया। इसके बाद वह अपने बड़े भाई पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय के आवास पर पहुंचकर उनसे आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात करतलीय बाबा के महंत बालयोगी रामदास और साधु संतो का आशीर्वाद भी लिया।
इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि जिला अस्पताल में रक्त के अभाव से कौशलपुरी निवासी सतपाल सिंह जूझ रहे हैं। अपने रक्तदाता साथी प्रतीक पाण्डेय सुभम द्वारा उन्होंने तत्काल रक्तदान करवाकर रक्त की व्यवस्था करवाई। उसके बाद वह पार्टी कार्यालय पर पहुंचे और मतगणना को लेकर बैठक की।
पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से पदाधिकारियों से मुलाकात कर उनका आभार प्रकट किया। यहां पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय, पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम, मंसूर इलाही आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: एक दशक बाद भी नहीं पूरा हो पाया बीकापुर का अग्निशमन केंद्र
