बाराबंकी: ई-रिक्शा की बैटरी में विस्फोट, एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत, दो बच्चों की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। ई-रिक्शा की बैटरी में विस्फोट होने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पोस्टमार्टम के पश्चात तीनों शव आज गांव पहुंचे तो कोहराम मच गया। हजारों की संख्या में ग्रामीणों के जमावड़ा मौके पर लगा रहा। हर किसी की आंखों से आंसू निकल रहे थे। 

उल्लेखनीय है कि मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र ढेकवा निवासी अंकित गोस्वामी पुत्र राजितराम लखनऊ के चिनहट जुगगौर स्थित नेवाज पुरवा गांव में किराए के मकान में परिवार सहित रहते थें और ई रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।  रोज की तरह चोरों से बचने के लिए ई रिक्शा की बैट्री खोल कर जिस कमरे में रहते थे।

उसी कमरे रख लेते थे कि गुरुवार की रात भी उसी क्रम में ई रिक्शा की बैट्री खोल कर कमरे में रख लिए।  देर रात अचानक बैट्री से विस्फोट हो गया। जिसमें अंकित के ढाई वर्ष के बेटे कुंज तथा छोटे भाई अंशू की पुत्री रिया उम्र (8) वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा तथा पत्नी रोली बेटा शिवा 4 वर्ष व समर सात माह गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान पत्नी रोली की भी मौत हो गई। घायल बच्चों की हालत भी नाजुक बनी हुई है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के पश्चात तीनों शव लखनऊ से पैतृक गांव पहुंचे तो पूरे गांव में कोहराम मच गया हर कोई की आंखों से निकल रहे थे। विस्फोट बैट्री स्मार्ट कंपनी की बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें:-सब मर्यादा पुरुषोत्तम राम व हनुमान जी की कृपा है: गिरीशपति त्रिपाठी

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

चौधरी चरण सिंह 123वीं जयंतीः सीएम योगी ने दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, यूपी सरकार मनाएगी ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपेंगे 25 किसानों को ट्रैक्टर
मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा में भवन मानचित्र स्वीकृति होगी आसान, नई नियमावली को मंजूरी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत पर समझौता ही देश बंटवारे की जड़ बना, सीएम योगी का कांग्रेस-जिन्ना पर तीखा प्रहार
शीतकालीन सत्र में हंगामा: सपा का वॉकआउट, सरकार बोली- किसान पलायन नहीं, खेती की ओर लौट रहे