बरेली: शौर्य बंसल और देव सक्सेना ने पाए सर्वाधिक अंक
बरेली, अमृत विचार : जिंगल बेल्स पब्लिक स्कूल के छात्र शौर्य बंसल ने 12 वीं में कॉमर्स वर्ग में 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि देव सक्सेना ने पीसीएम वर्ग में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया है। अनुकृति अग्रवाल पीसीबी वर्ग में 95.2 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान पर रहीं।
वहीं, 10 वीं में छात्र मंशिज कुमार गौतम ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, ज्योत्सना उपाध्याय ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय और इकरा खान ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि पर स्कूल के डायरेक्टर डाॅ. अंकित बग्गा, वैभव पटेल, अक्षित बग्गा, ऐश्वर्या पटेल व प्रधानाचार्य आईपीएस. चौहान ने बच्चों और उनके अभिभावकों को बधाई दी है।
ये भी पढ़ें - बरेली: सीबीएसई में बेटियों ने फहराया सफलता का परचम, 10 वीं में मेधा सिंह और अन्वेशा वैश ने किया संयुक्त रूप से मंडल टॉप
